Wednesday, December 11, 2024
More

    पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं घर बैठे लें मातृ वंदना योजना का लाभ

    लखनऊ। पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं घर बैठे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। गर्भवती महिला डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पीएमएमवीवाई डॉट सीएएस डॉट निक डॉट इन पर जाकर पंजीकरण करा सकती है। मालूम हो कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की शुरूआत हुई थी। अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। डिजिटल इंडिया अभियान में इस योजना को भी शामिल किया गया है।

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म भरने के लिए www.pmmvy.cas.nik.in पर जाकर बेनिफिशियरी लॉग इन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करने के विकल्पों के साथ अन्य विकल्प खुलकर सामने आ जायेंगे। इन विकल्पों को भरने के बाद लाभार्थी का फॉर्म सीधे उसके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंच जायेगा। वहां से वह फॉर्म का सत्यापन कराएंगे।

    जिला इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों के अन्दर व 2,000 रुपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि अगर लाभार्थी को आनलाइन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है तो वह स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 से संपर्क कर सकती है। प्रसव चाहे सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में हुआ हो या निजी, लाभ सभी को मिलता है। पंजीकरण के लिए गर्भवती व पति का आधार कार्डए गर्भवती की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूरी है। गर्भवती का बैंक खाता संयुक्त नहीं होना चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular