मोहनलालगंज, लखनऊ। रहीमनगर भदेसुवा गांव में बोरिंग कराने को लेकर दो पक्षों में रंजिशन जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिलाओं का सिर फटा दोनो पक्षों से कई घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलालगंज अखिलेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रहीमनगर भदेसुवा निवासी पीड़ित महिला सरिता पत्नी राम महेश ने तहरीर दी है कि गुण्डा व दबंग राममिलन निवासी रहीमनगर अपनी बहनों वंदना, शांती, मालती, श्रीकांती और मां लज्जावती के साथ जो रंजिशन व जमीनी विवाद में पीड़िता के मुताबिक उसकी जमीन पर बोरिंग कराने आये थे
जिसका उसके व परिजनों द्वारा विरोध करना उपरोक्त विपक्षियों को नागवार गुजरा और सभी ने पीड़िता समेत राजकुमारी व उसकी बेटी अल्पना, जेठानी फूलकुमारी, प्रेमा और उसके बेटे विजय को भी दौड़ा दौड़ाकर मारापीटा काफी चोटें आई जिसमें अल्पना व फूलकुमारी का सिर फट गया। पीड़ित महिला सरिता ने बताया दबंग राम मिलन सुबह से अवैध देशी तमंचा लेकर उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दोनो पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।