- लखनऊ के इकाना स्टेडियम और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार महिला प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे।
- बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई WPL 2025 की मेजबानी करेंगे
लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के तीसरे सीजन की शुरुआत के साथ लखनऊ में खुशी का माहौल है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहली बार महिला क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा। इकाना स्टेडियम पहले भी आईपीएल और कई अंतरराष्ट्रीय मैचों का गवाह बन चुका है, लेकिन इस बार महिला क्रिकेट का रोमांच मार्च के पहले सप्ताह में देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के मैच 3 से 8 मार्च के बीच खेल जाएंगे। इसमें 3 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, 6 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, 7 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 8 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होंगे।
दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी को गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में शुरुआती मैच से होगी जबकि मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।इस बार 2 की बजाय 4 जगह मुकाबले होंगे यानि बडोदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में मैच होंगे। टूर्नामेंट में 5 ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इस तरह एक टीम 8 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में टोटल 22 मैच होंगे।
https://twitter.com/wplt20/status/1879902932411543700
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी को वडोदरा में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी। 13 मार्च को मुंबई में एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम 2-2 मैच खेलेगी, इस प्रकार एक टीम 8 मैच खेलेगी। कुल 22 मैच होंगे। लीग स्टेज के 20 मैच 14 फरवरी से 11 मार्च के बीच होंगे, जबकि रेस्ट डे 20, 23 फरवरी, 2, 4, 5 और 9 मार्च को होंगे।
इस सीजन के मुकाबले 4 स्थानों पर होंगे खेले जायेंगे। इसमें वडोदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु शामिल हैं । लखनऊ के इकाना स्टेडियम और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार महिला प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे।पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था, जबकि दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती।