Friday, May 9, 2025
More

    WPL 2025: दीप्ती शर्मा बनीं यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तान, चोटिल अलिसा हीली की जगह ली

    मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने दीप्ती शर्मा को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वह चोटिल नियमित कप्तान अलिसा हीली की जगह लेंगी, जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दीप्ती की कप्तानी में यूपी वॉरियर्ज़ अब अपनी नई राह पर आगे बढ़ेगा।

    दीप्ती शर्मा, जो यूपी वॉरियर्ज़ के लिए पिछले दो सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं, टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रही हैं। आगरा की रहने वाली दीप्ती, WPL के पिछले सीज़न में यूपी वॉरियर्ज़ की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ और तीसरी सबसे सफल बल्लेबाज़ रही थीं। उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट लिए और 16 पारियों में 385 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    दीप्ती का प्रदर्शन पिछले सीज़न में और भी प्रभावशाली था। आठ पारियों में उन्होंने 136.57 के स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से 295 रन बनाए। इसके अलावा, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ़ 7.23 की इकॉनमी रेट से रन दिए और 10 विकेट भी हासिल किए।

    इसके अलावा, दीप्ती का कप्तानी का अनुभव भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी की है और 2022 के वीमेंस T20 चैलेंज टूर्नामेंट में वेलॉसिटी की कप्तान भी थीं।

    अलिसा हीली के चोटिल होने के कारण उनकी जगह शिनेल हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। शिनेल हेनरी वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैं और उनका पहला मैच 16 फ़रवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ वड़ोदरा में होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular