Wednesday, December 11, 2024
More

    भारी बारिश में भी दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया

    Saurabh Singh

    लखनऊ। निगोहां के रघुनाथ खेड़ा गांव में मंगलवार को एस.बी.एन इंटर कॉलेज प्रांगण में विराट दंगल का आयोजन किया गया।
    निगोहां के रघुनाथ खेड़ा गांव विराट दंगल  प्रतियोगिता में लखनऊ सहित रायबरेली बाराबंकी उन्नाव आदि जिलों से आए हुए पहलवानों ने अखाड़े में  खराब मौसम के होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया।
    क्षेत्रीय कौशलता को क्षेत्रीय प्रतिभाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए उन्हें भी पुरुस्कृत किया गया वही इस प्रतियोगिता में फाइनल कुश्ती जीतने वाले जय चंद्र निवासी रघुनाथ खेड़ा को साईकिल व 5100/- की नगद धनराशि देकर एवं क्षेत्र के पहलवानों और अन्य जिलों से आए हुए पहलवानों में रामा परसपुर चन्दन पहलवान बाराबंकी मोहित लखनऊ मुकेश रायबरेली व इशरतअली कोनगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया ।
     इस विशाल दंगल आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक अमरीश पुष्कर,क्षेत्राधिकारी सैयद नैमुल हसन,एस.बी.एन इंटर कॉलेज संरक्षक संतराम यादव, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भरद्वाज, निगोहा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, समस्त थाना निगोहा पुलिस बल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular