Monday, March 17, 2025
More

    योगी 2.0 शपथ ग्रहण पर झालरों से दमके मंदिर

    Manoj Kumar Yadav 

     लखनऊ। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के चलते नगर पंचायत द्वारा मोहनलालगंज कस्बे के श्री कालेबीर बाबा मंदिर, श्रीबाला जी महाराज मंदिर सहित प्राचीन श्रीकाशीश्वर महादेव मंदिर को भव्य तरीके से एलईडी स्ट्रिप, बिजली झालरें व फूल मालाओं से सजाया गया। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के पूजा-अर्चना के साथ मंदिरो में प्रसाद वितरित किया गया।नगर पंचायत ने गांवों में बने मंदिरो में साफ-सफाई कराने के साथ चुने का छिड़काव कराया। ईओ विनय द्विवेदी ने बताया
    मोहनलालगंज कस्बे में स्थित श्रीकालेबीर बाबा मंदिर, श्रीबाला जी महाराज मंंदिर, ठाकुर-द्वारा मंदिर सहित प्राचीन काशीश्वर महादेव मंदिरों सहित परिसर की साफ सफाई कराने के साथ एलईडी लाइटों व बिजली की झालरो व फूलो से सजाया गया।वही नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवो के मंदिरो की साफ-सफाई करायी गयी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा योगी जी के मुख्यमंत्री बनने का असर है जो मंदिर जगमगा रहे है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular