लखनऊ। श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु टीसीएस के साथ एमओयू किए जाने विषयक बैठक अनिल राजभर की अध्यक्षता में आज निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में आयोजित की गई।
सेवायोजन विभाग एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस
प्रदेश के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम rojgaarsangam.up.gov.in पर रोजगार मेला,कैंपस प्लेसमेंट,डायरेक्टर हायरिंग,ओवरसीज प्लेसमेंट,लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ऑनलाइन काउंसलिंग आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की विकसित व्यवस्था के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री अनिल राजभर जी ने कहा सेवायोजन विभाग एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विस के मध्य एमओयू किया जा रहा है। इससे पंजीकृत जॉब सीकर्स को रोजगार संगम पर टीसीएस के माध्यम से 3000 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
रोजगार संगम पोर्टल पर टीसीएस द्वारा पोस्ट की गई कैरियर संबंधी पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक संस्थाओं, प्रवेश परीक्षाओं एवं छात्रवृत्ति की निशुल्क जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने बताया टीसीएस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम पंजीकृत जॉब सीकर्स को कॉर्पोरेट व्यवस्था के लिए तैयार करने में सहायक होंगे। इसके अतिरिक्त कम्युनिकेशन स्किल, साक्षात्कार की तैयारी रिज्यूम बनाने और कवर लेटर की तैयारी, लेखा,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि वीडियो मॉड्यूल्स के लर्निंग प्रोग्राम पंजीकृत जॉब सीकर्स को निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने कहा पाठ्यक्रम पूरा करने पर पंजीकृत जॉब सीकर्स को TCS iON का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा। जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी। उद्योग विशेषज्ञों के माध्यम से नई तकनीकी और रोजगार बाजार की मांग के अनुरूप उपलब्ध नौकरियों की जानकारी लाइव सेशन/रिकॉर्डिंग के रूप में पंजीकृत जॉब सीकर्स को निशुल्क उपलब्ध होगी। जिससे उन्हें रोजगार बाजार की आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान हो सकेगा।सेवायोजन विभाग द्वारा विगत वर्षों से रोजगार मेलों के माध्यम से निरंतर निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन नेहा प्रकाश, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मीनल सिंह,नेशनल हेड टीसीएस पी.के. पुंडीर, अपर निदेशक सेवायोजन, मानपाल सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद अपर निदेशक प्रशिक्षण उपस्थित रहे।