Sunday, October 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में बनेंगे 20 नए hi-tech prison

    उत्तर प्रदेश में बनेंगे 20 नए hi-tech prison

    19 जिलों में जिला Prison और एक जिले में केंद्रीय कारागार का निर्माण

    लखनऊ। योगी सरकार ने जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में नई जेलों के निर्माण का निर्णय लिया है। जिसमें प्रदेश के 11 ऐसे जिले चिह्नित किए गए हैं, जहां पर अभी कोई जेल नहीं है।  इसके अलावा एक केंद्रीय Prison और नौ जिलों में दूसरी जेल के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    भारी भरकम बजट जारी

    जेलों में बैरकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके लिए योगी सरकार के निर्देश पर शासन ने कारागार विभाग को हरी झंडी देते हुए भारी भरकम बजट जारी कर दिया है। इन जेलों को वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए हाईटेक टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए बनाया जाएगा।

     सीएम योगी ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक उच्च स्तरीय बैठक में Prison प्रशासन एवं सुधार विभाग ने अवगत कराया था कि वर्तमान में प्रदेश की केंद्रीय और जिला कारागार समेत कई कारागार में क्षमता से अधिक बंदी हैं। ऐसे में जेल मैनुअल द्वारा प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराने और बंदियों के मानवाधिकारों के संरक्षण को देखते हुए नई जेलों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद दोबारा बैठक होने पर शासन ने नई जेलों के निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे सीएम ने हरी झंडी दे दी।

    तेज हुई निर्माण की कार्रवाई

     प्रदेश के 11 जिलों क्रमश: अमेठी, महोबा में 990-990 बंदी क्षमता और कुशीनगर, चंदौली, औरेया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही में एक-एक हजार बंदी क्षमता, हाथरस में 1026 बंदी क्षमता, शामली में 2 हजार बंदी क्षमता की जेलों को निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    नये केंद्रीय कारागार का निर्माण

    इसी तरह ललितपुर में एक नये केंद्रीय कारागार के निर्माण की कार्रवाई तेज कर दी गई है, जिसकी बंदी क्षमता दो हजार होगी। वहीं ललिपुर में एक हजार बंदी क्षमता की दूसरी जिला Prison के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी तरह बरेली की पुरानी जेल के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है, जिसका बंदी क्षमता 2579 होगी।
    इसके अलावा मुरादाबाद, मुजफ्फनगर में तीन-तीन हजार, शाहजहांपुर, बदायूं, वाराणसी में दो-दो हजार, जौनपुर, रामपुर में एक-एक हजार और कानपुर नगर में 5 हजार बंदी क्षमता के जिला कारगार के निर्माण की कार्रवाई चल रही है। वहीं मार्च के आखिर में श्रावस्ती में 502 और प्रयागराज में 2688 बंदी क्षमता का जिला कारागार बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही गोरखुपर जिला कारागार में 30 बंदी क्षमता की एक बैरक, केंद्रीय कारागार वाराणसी में 30 क्षमता की सात बैरक और जिला Prison मथुरा में 30 बंदी क्षमता की चार बैरक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular