Friday, September 13, 2024
More
    Homeक्राइमहैवान बनी चिनहट पुलिस, बस परिचालक को बेरहमी से पीटा

    हैवान बनी चिनहट पुलिस, बस परिचालक को बेरहमी से पीटा

    चिनहट कोतवाली की सेकेंड मोबाइल में तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई हैवानियत

    लखनऊ । चिनहट पुलिस ने एक बस परिचालक को बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस की गुंडई का आलम यह था कि 20 मिनट तक लगातार उसे मोटे पाइप से पीटा गया। परिचालक पुलिस के सामने गिड़गिड़ता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस की बरबर्ता परिचालक के शरीर पर साफ देखा जा सकते हैं।

    डीसीपी पूर्वी ने दिए जांच के आदेश

    मामला बृहस्पतिवार का बताया जा रहा है। शुक्रवार को मामला हाईलाइट होने पर डीसीपी पूर्वी ने पूरा मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसीपी विभूतिखण्ड मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।

    दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही  

    संतकबीर नगर के रहने वाले महिपाल सिंह बीते 20 सालों से अपने ब्लाक के प्रमुख हैं। उनकी एक इंटरसिटी बस संख्या यूपी 51एटी 7774 लखनऊ से गोण्डा, संतकबीरनगर चलती है। बृहस्पतिवार को गाड़ी का चलाक राम जनम यादव व परिचालक संतोष दूबे उर्फ बद्र दूबे कमता क्षेत्र से कुछ सवारी भर का अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी की ओर जा रहे थे। कमता पुलिस चौकी के पास फिल्मी स्टाइल में चिनहट पुलिस की सेकेंड मोबाइल जिसे इम्तियाज नामक पुलिसकर्मी चला रहा था। बस के आगे अपनी जीप लगाकर बस को रोक लिया।

    पुलिसकर्मी उसे लगातार पीटते रहे

    इम्तियाज ने परिचालक संतोष दूबे का हाथ पकड़कर नीचे घसीट लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी इम्तियाज संतोष को घसीटता हुआ कमता चौकी के अंदर ले गया। चौकी के अंदर मोटे रबड़नुमा पाइप से उसे पीटने लगा। संतोष चीखता चिल्लाता रहा लेकिन इम्तियाज और अन्य पुलिसकर्मी उसे लगातार पीटते रहे। भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे कहने लगे दोबारा इस रूट पर बस लेकर दिखाई दिए तो फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेज दूंगा।

    अवैध तरीके से सवारी बैठाने के आरोप में सीज कर दिया

    संतोष दूबे और राम जनक यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे बेरहमी से पीट रहे थे। परिचालक को पीटने के बाद गाड़ी को डग्गामार बताते हुए अवैध तरीके से सवारी बैठाने के आरोप में सीज कर दिया गया। शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने पूरे प्रकरण में जांच करने का आदेश दिया है। एसीपी विभूतिखण्ड एपी सिंह मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे। डीसीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की गलती पाए जाने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
    कोर्ट के आदेश का चिनहट पुलिस ने किया दरकिनार

    तुम्हारी गाड़ी आज नहीं छोडूंगा

    बृहस्पतिवार को चिनहट पुलिस की सेकेंड मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बस के परिचालक की बेरहमी से पिटाई की। बस को सीज कर दिया। गाड़ी मालिक महिपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ही गाड़ी को छोड़ने के लिए वह कोर्ट में अर्जी दी। शुक्रवार को कोर्ट से गाड़ी रिलीज करने का आदेश मिला। लेकिन इंस्पेक्टर चिनहट ने कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर दिया। इंस्पेक्टर अवनीश चतुर्वेदी ने कहा कि तुम्हारी गाड़ी आज नहीं छोडूंगा।
    काफी डरा सहमा और अवसाद में है

    कल आकर गाड़ी ले जाना। महिपाल सिंह ने बताया कि गाड़ी रिलीज करने सम्बंधित कोर्ट के आदेश को इंस्पेक्टर दरकिनार कर रहे हैं। महिपाल को कहा कि चिनहट पुलिस की पिटाई के कारण संतोष की तबियत ठीक नहीं है उसे तेज बुखार है और काफी डरा सहमा और अवसाद में है। हम फिलहाल यहां से घर जाना चाह रहे हैं लेकिन चिनहट पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद भी गाड़ी नहीं छोड़ रही है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular