Thursday, May 1, 2025
More

    उत्तर पश्चिम रेलवे के दौसा स्टेशन को ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के लिए शून्य प्लस अवार्ड

    जयपुर। ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यां के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे के दौसा स्टेशन को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा शून्य प्लस अवार्ड प्रदान किया गया है। राजस्थान में पहली बार किसी स्टेशन को शून्य प्लस अवार्ड प्रदान किया गया है।

    यह भी पढ़े- मॉ विन्ध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया की उत्तर पश्चिम रेलवे प्रदुषण रहित तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति दायित्व के प्रयासों को गति प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है। ऊर्जा संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के फलस्वरूप दौसा स्टेशन को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की ओर से शून्य प्लस अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड पहली बार प्रदान किया गया है।

    यह भी पढ़े- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित कैलेंडर किया जारी, मार्च से सितंबर 2026 तक होंगी 44 भर्ती परीक्षाएं

    दौसा स्टेशन पर ऊर्जा संरक्षण के लिए अनेक कार्य किए गए है। दौसा स्टेशन पर बिल्डिंग और सर्विस क्षेत्र में पर्याप्त बिजली उपलब्धता के लिए 110 किलोवाट लोड कनेक्ट किया गया है। दौसा स्टेशन पर प्रतिवर्ष लगभग 1.28 किलोवाट/घंटा बिजली की खपत होती है तथा स्टेशन पर स्थापित सौर ऊर्जा पैनल व नवीनीकरण ऊर्जा के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1.32 किलोवाट/घंटा बिजली उत्पन्न की जा रही है। इस प्रकार दौसा स्टेशन पर होने वाली खपत से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष लगभग 13.20 लाख रूपए की बचत की जा रही है।

    यह भी पढ़े- राजस्थान के 20 जिलों में खुलेंगे एग्रो क्लिनिक-फसलों में होने वाले संक्रमण व कीट रोगों की समय पर करवा सकेंगे जांच

    दौसा स्टेशन पर 100 किलोवाट पीक क्षमता का सौलर पावर प्लांट भी स्थापित किया गया है। जिससे पर्यावरण अनुकूल व कार्बन उत्सर्जन रहित बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। दौसा स्टेशन पर ऊर्जा संरक्षण के लिए नई तकनीकयुक्त तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। सम्पूर्ण स्टेशन परिसर व सर्विस बिल्डिंग क्षेत्रों में एलईडी लाइट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही लाइट को सेंसर से जोडकर आवश्यकतानुसार लाइट का उपभोग किया जा रहा है।

    यह भी पढ़े-होली के अवसर पर जयपुरवासियों संग विदेशी पर्यटक भी हर रंग में नजर आए 

    स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए उच्च क्षमता के एचवीएलएस पंखों का उपयोग कर बिजली की बचत की जा रही है। स्टेशन परिसर में स्थापित हाई मास्ट टावर को टाइमर स्विच के साथ जोडना, पानी आपूर्ति के लिए काम में आने वाले पम्पों को वेब आधारित सिस्टम से संचालित करना, प्लेटफॉर्म लाइटों का कन्ट्रोल और सौलर गीजर का उपयोग भी बिजली की बचत में अहम कडी बने है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular