Wednesday, August 20, 2025
More

    बंदियों को सुन्दरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण

    कारागार मथुरा में नवरात्रि व्रत कर रहे जेल में निरूद्ध बंदियों को

    लखनऊ /मथुरा। जिला कारागार मथुरा में नवरात्रि व्रत कर रहे जेल में निरूद्ध बंदियों को फलों तथा उनको सुन्दरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पुस्तक का कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने वितरण किया। मंत्री ने  बंदियों का हालचाल जाना।सुन्दरकांड तथा हनुमान चालीसा पाठ की महिमा बताते हुए बंदियों को उक्त का पाठ करने हेतु प्रेरित किया गया।

    यह भी पड़े- “मिशन शक्ति”अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
    मा0 मंत्री जी ने कहा कि जेल में दिये जा रहे विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आपको लाभान्वित करें और नये प्रकार के कामों को सीखें, जिससे जब आप लोग जेल से बाहर जायेंगे, तो यही कौशल विकास प्रशिक्षण आपका रोजगार का साधन बनेगा। उन्होंने सभी को आगामी पर्वों की शुभकामनाएं दी।जिला कारागार में लगभग 400 बंदियों ने नवरात्रि का व्रत रखा था वे सब मंत्री के आगमन हेतु उत्साहित थे।

    यह भी पड़े –काशी की देव दीपावली को रौशन करेंगे गोरखपुर के “हवन दीप”
    मंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अच्छा आचरण रखें, जेल में रहकर खाली समय को सदुपयोग करते हुए कीर्तन, भजन, ध्यान एवं योगाभ्यास करिए। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी का सदुपयोग करते हुए अच्छी अच्छी किताबें पढ़ें। मा0 मंत्री जी ने बंदियों को भविष्य में कभी में कोई अपराध न करने हेतु शपथ दिलाई गई।

    यह भी पड़े- मिशन शक्ति में निजी सुरक्षा एजेंसी के 771 कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

    बंदियों ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे।

    वही मंत्री के उदबोधन को सुनकर काफी बंदी भावुक हो गये तथा बंदियों ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे। बंदी पुस्तकों (हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकांड) को प्राप्त करने के लिए बहुत उत्सुख दिखाई दिये तथा किसी के द्वारा सुन्दरकांड व किसी के द्वारा हनुमान चालीसा स्वयं मांग मांग कर लिया गया।

    यह भी पड़े-बस स्टेशनों पर लगेंगे एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा तंत्र
    कार्यक्रम में जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डाॅ0 उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, चिकित्साधिकारी डाॅ0 उत्पल सरकार, जेलर महाप्रकाश सिंह, उप जेलर  करूणेश कुमारी, शिवानी देवी, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular