Monday, September 16, 2024
More
    Homeक्राइमदोस्तों ने किराना व्यापारी को होटल से अगवा कर की हत्या,परिजनों ने...

    दोस्तों ने किराना व्यापारी को होटल से अगवा कर की हत्या,परिजनों ने आठ लोगों पर लगाया आरोप  

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

    लखनऊ। तालकटोरा क्षेत्र के राजाजीपुरम के होटल में रुके व्यापारी को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। जिसे      गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। परिजनों ने आठ लोगों पर को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

    राजाजीपुरम के एक होटल में रुका था

    बाजार खाला थानाक्षेत्र के न्यू तिलक नगर निवासी मनोज गुप्ता किराना व्यवसाई हैं। जिन्होंने बताया कि उनका बेटा आयुष गुप्ता व्यवसाय के सिलसिले में कहीं बाहर गया हुआ था। जो अपने दोस्तों के साथ राजाजीपुरम के एक होटल में रुका था। जहां बीते गुरुवार की रात को रवि वर्मा उर्फ सरदार उसे अपने  साथियों के साथ कार में बैठकर कहीं ले गया था। जिसकी सूचना उनके बेटी सलोनी को मिली थी।जिस पर उन्होंने खजवा पुलिस चौकी पर दी थी। शुक्रवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनका लड़का बलरामपुर अस्पताल में गंभीर हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
    मृतक के पिता ने रवि वर्मा, बलराम वर्मा, आदेश, डाक्टरअभिषेक श्रीवास्तव, बादल, निखिल वर्मां,दीपांशु वर्मा,तुषार राठौड़ समेत चार अन्य लोगों के. खिलाफ अपहरण कर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोस्तों ने पहले उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर मरणासन्न हालत में खजुआ पार्क के पास फेंका। इसके बाद मददगार बन कर खुद ही बेटे को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।
    वाजारखाला प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular