जयपुर। बीकानेर के सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने शुभारंभ किया।
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शहरी क्षेत्रों में खुले इन आरोग्य मंदिरों का प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है, जिससे उन्हें अब स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुभाषपुरा के आरोग्य मंदिर में नियुक्त चिकित्साकर्मी अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।\
यह भी पढ़े-परंपरागत जल स्रोतों के जीर्णोद्धार और जल संचयन को प्राथमिकता- पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर
केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की दिशा में कर रही है कार्य
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन किया, और अगले चार वर्षों में यह सभी एमओयू धरातल पर उतरेंगे, जिनसे प्रदेश को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पहले आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परंपरा को बदला और अब बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है, जिसे 31 मार्च तक पास कर दिया जाता है।
मील का पत्थर
जिससे 1 अप्रैल से बजट का क्रियान्वयन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे सभी चुनाव एक साथ होने पर विकास और सुशासन के लिए पर्याप्त समय मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आज देश के करोड़ों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है, जो स्वस्थ भारत के निर्माण में मील का पत्थर सिद्ध हो रही है।
यह भी पढ़े- सुगम परिवहन के लिए जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार
बीकानेर का 17वां शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यह बीकानेर का 17वां शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर है और आने वाले समय में ऐसे सात और केंद्र खोले जाएंगे। यहां चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, मलेरिया डेंगू सर्विलेंस, निशुल्क दवा और जांच का लाभ मिलेगा।