ITF वर्ल्ड टूर आज से होंगे मुख्य दौर के मैच
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट ITF 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के क्वालीफाइंग मैच के दूसरे के मैच में उलटफेर का दौर रहा। यूपी के यश चौरसिया ने द्वितीय वरियता प्राप्त कनाडा के केलसी स्टीवेनसन को सीधे सेटों में 6-1,7-6(6) से हरा दिया। इसके अलावा भारत के लोहिताक्ष बद्रीनाथ ने शीर्ष वरीयता जैकब ब्रैडशॉ से पार पाते हुए क्वालीफाइंग के अंतिम राउंड में जगह बना ली है। जैकब ने दूसरे सेट के बाद रिटायमेंट ले लिया।
एक अन्य ITF के रोचक मैच में थाइलैंड के प्रूच्या इसारो ने भारत के शिवांक भटनागर को हरा दिया। शिवांक के पास दो मैच प्वाइंट थे पर इसारो ने वहां से मैच जीत लिया। इसके अलावा फैसल कमर ने अमरीका के टॉमी जैपलिंस्की को सीधे सेटों में 6-4,6-2 से हरा दिया। इसके अलावा नीदरलैंड्स स्टीन पेन और बेल्जियम के रोमेन फॉकन ने अपने मैच जीतकर क्वालीफाइंग के आखिरी राउंड में जगह बना ली है।ITF इसी तरह भारत के ऋषभ अग्रवाल, कजाकिस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन, कोरिया के वूबिन शिन ने भी क्वालीफाइंग के आखिरी दौर में जगह बना ली है।
ITF मेन ड्रा के मुख्य आकर्षण रूस के टेनिस खिलाड़ी एवगेनी डॉन्सकी हैं जिन्होंने टेनिस लेजेंड रोजर फेडरर को दुबई में हराया था। डॉन्सकी विश्व में टाप 100 में रह चुके हैं। इसके अलावा शीर्ष वरीयता प्राप्त ई.नॉम हॉन्ग पहले सुमित नागल के डबल पार्टनर के तौर पर जूनियर विंबलडन जीत चुके हैं। इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के ओलिवर क्रॉफर्ड भी अपना दमखम दिखाएंगे।इसी तरह ITF के शुरु हो रहे डबल्स मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त ऋत्विक बोलीपल्ली और निकी पोनाचा भी अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विष्णु वर्धन अपने कजाक पार्टनर ग्रिगेरी लोमाकिन के साथ मैदान में उतरेंगे।