जयपुर। पर्वतारोही और जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज चौधरी को राजस्थान निर्वाचन विभाग का ‘स्टेट आइकॉन’ घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने आज उन्हें इस आशय का प्रमाण-पत्र सौंपा।
यह भी पढ़े-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से
नवीन महाजन ने बताया कि नीरज चौधरी निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों में स्टेट आइकॉन के रूप में अपनी भागीदारी निभाने के साथ नई पीढ़ी को आगे लाने के उद्देश्य की प्राप्ति में सहयोग करेंगे। इसके लिए वे विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाली जागरूकता गतिविधियों में भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक जोधपुर में
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नीरज चौधरी को राज्य और देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।उल्लेखनीय है कि विभाग ने नीरज चौधरी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के 7 खिलाडियों एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता को स्टेट आइकॉन बनाया है।