जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 18 और 19 जनवरी को जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठनात्मक, शैक्षणिक, सामाजिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक विषयों पर गहन चर्चा होगी। इस बैठक में देशभर से आए प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और विभिन्न अभियानों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
यह भी पढ़े-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि बैठक में देशभर से आने वाले प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे अभियानों और गतिविधियों की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे, जिससे संगठन के कार्यों में समन्वय स्थापित होगा। इसके साथ ही बैठक में सत्र 2024-25 के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और सत्र 2025-26 के लिए नई योजनाओं पर चर्चा होगी।
इस दौरान “परिसर चलो अभियान”, भारतीय संविधान निर्माण के 75 वर्ष, स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भावी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी दिनों में द्वारका में आयोजित होने वाली ‘विचार बैठक’ के विषयों पर भी मंथन होगा।
यह भी पढ़े-तकनीकी युग की आवश्यकता अनुसार राजस्थान विधानसभा को बनाया जा रहा है पेपरलैस – वासुदेव देवनानी
इसमें छात्र आंदोलन की दिशा और युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कार्यकर्ताओं की क्षमता विकास के लिए कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे संगठन की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाया जा सके।
यह भी पढ़े-कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के समावेश को समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे, ताकि शिक्षा प्रणाली राष्ट्र की प्रकृति और संस्कृति के अनुरूप विकसित हो सके। उन्होंने बताया की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक मुकुंद सी आर अपने विचारों से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।