लखनऊ। माल क्षेत्र के लतीफपुर गांव स्थित महेश सिंह सरस्वती इण्टर कालेज में माल थाना प्रभारी शमीम खान ने अपनी टीम के साथ विद्यालय मे बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कालेज की बालिकाओं को पुलिस अधिकारी पूजा मीणा द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। साथ ही कई जरूरी मोबाइल नम्बर भी नोट कराये जिनपर किसी भी समय, कभी भी अपनी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।
इसी के साथ एसएचओ शमीम खान द्वारा बालिकाओं को कई टिप्स दिए गए जिससे सम्पर्क कर वह रास्ते में भी सुरक्षित हो सके। इस मौके पर कालेज के संचालक धर्म पाल सिंह विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए अमरेंद्र बहादुर सिंह ,शिव बालक त्रिवेदी, राजबीर सिंह सहित ग्रामीण और छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।