Sunday, August 31, 2025
More

    अमृत भारत स्टेशन योजना से होगा रेलों का आधुनिकीकरण

    लखनऊ। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

    यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

    यह भी पड़े

    भारतीय रेल यातायात के महानिदेशक बने हरि शंकर वर्मा

     

    इस विकास योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किए जाने की परिकल्पना है। रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है।
    इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर लूप प्रखण्ड पर स्थित तुलसीपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लगभग छः करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।
    इस कार्य योजना के अन्तर्गत तुलसीपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए उसका सौंदर्यीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, तथा परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रैन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें।

    यह भी पड़े

    भावी रेल परियोजनाओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने गहन निरीक्षण किया

    गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर लूप रेलखण्ड पर स्थित तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 2500 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 05 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रैन तथा 03 जोड़ी सवारी गाड़ियों की सुविधा प्राप्त है।

    यह भी पड़े 

    खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी को लेकर आईआईटी बीएचयू तैयार

    तुलसीपुर स्टेशन यात्री सुविधा ग्रेड एचजी-5, ब्राड गेज लाइन का हाल्ट स्टेशन है। यहॉ भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन शक्ति पीठ भी है। यहॉ पर देश-विदेश से दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। यहॉ चैत माह में राज्य स्तरीय मेला भी लगता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular