Saturday, October 5, 2024
More
    Homeब्रेकिंग-न्यूज़ ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर

     ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर

    नयी दिल्ली। भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली।पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रूड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5 . 30 पर हुई।

    हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी।

    उन्होंने कहा , जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की। वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। उन्होंने कहा , उनके सिर में चोट लगी है लेकिन मैने टांके नहीं लगाये। मैने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके। एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है। दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया , मशहूर क्रिकेटर ज्षभ पंत के साथ हुए हादसे से दुखी हूं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। डॉक्टर नागर ने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वाइरल हुई है , वह आग से जलने की चोट नहीं है।

    रुड़की में क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर आग लगने के बाद जले अवशेष। पंत को कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    डॉक्टर नागर ने कहा , चोट इसलिये लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया। पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है। मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है।

    उन्होंने कहा , उनकी स्थिति पर एक मेडिकल बुलेटिन एक घंटे में जारी किया जायेगा। पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दमखम और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

    डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी सरकार उठायेगी। धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिये कहा।

    उन्होंने पंत की मां से भी बात की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलैंस का भी इंतजाम किया जायेगा। पंत हालांकि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं तो बोर्ड उनके उपचार का पूरा खर्च उठायेगा। इस बीच उनके ठीक होने की समूचे खेल जगत ने कामना की है। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया , तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।मेरी प्रार्थनायें तुम्हारे साथ है।

    भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ज्षभ पंत के लिये प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा , पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ।

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले। बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा , बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ज्षभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सके। उन्होंने कहा , बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है।

    उन्होंने कहा , मेरी प्रार्थनायें ऋषभ के लिये। उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा। हम उसे पूरा सहयोग करेंगे।
    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ट्वीट किया , पंत के लिये दुआ कर रहा हूं।वहीं तेज गेंदबाज हसन अली ने लिखा , उम्मीद है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ। शाअल्लाह जल्दी ही मैदान पर उतरोगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular