लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए )द्वारा प्रदेशीय महिला अम्पायरिंग कार्यशाला व परीक्षा को 7 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण कर लिया। सफल होने वालों अभ्यर्थियों में कीर्ति शर्मा,पलक शर्मा, अदिति शर्मा,प्रियंका,शताक्षी अवस्थी,अलका सिंह,चित्रा सिंह राघव शामिल है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फ़हीम ने बताया कि इस कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी द्वारा क्रिकेट नियमों एवं अम्पायरिंग के विविध विषयों की जानकारी दी गई। फिर प्रैक्टिकल, लिखित एवं साक्षात्कार के उपरान्त 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को प्रदेशीय अम्पायरिंग पैनल के लिए योग्य घोषित किया गया।