Monday, September 16, 2024
More
    Homeखेलभारत -बांग्लादेश मैच को लेकर यूपीसीए मीडिया मैनेजर व नोडल अधिकारी ने...

    भारत -बांग्लादेश मैच को लेकर यूपीसीए मीडिया मैनेजर व नोडल अधिकारी ने किया ग्रीन पार्क मीडिया सेंटर का निरीक्षण

    कानपुर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फ़हीम तथा नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने शनिवार को आगामी भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ग्रीन पार्क के मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

    मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम और सुजीत श्रीवास्तव ने शाम सत्र में ग्रीनपार्क स्टेडियम का मैदान, मीडिया सेंटर के अलावा दर्शक दीर्घाओं की स्थिति सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक 23 टेस्ट मैच खेले गए है
    कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1952 में ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला हुआ था। इसके बाद से अब तक कानपुर में 23 टेस्ट मैच हुए है । जिसमें टीम इंडिया ने सात मैचों पर जीत दर्ज की है , तो वहीं 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जबकि तीन मैचों में भारत को पराजय झेलने पड़ी।

    पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलेंगी बांग्लादेश की टीम
    यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश कि टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलेगी । ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। इसको लेकर क्रिकेट प्रसंसक भी बहुत उत्साहित है और उनको उम्मीद है कि इस मैच के हो जाने के बाद कानपुर को आगे वनडे मैच और T20 मैच के लिए भी वरीयता दी जाएगी और कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने का मजा मिल सकेगा।

    मोहम्मद शारिक के चौके से एसएमआर क्लब की चार विकेट से जीत

    2021 में यहां खेला गया था आखिरी टेस्ट मैच, 2017 से नहीं हुआ कोई वनडे और टी20
    बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ग्रीनपार्क को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी दी गई है। यहां 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। ग्रीनपार्क में आखिरी मुकाबला 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेला गया था जो की टेस्ट मैच ही था।

    वर्ष 2017 के बाद से यहां वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं हुआ है। इस मैदान पर अब 3 साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है। ग्रीनपार्क का यह मैदान 1945 में बनकर तैयार हुआ था, जहां फुटबॉल के मैचों का भी आयोजन हो चुका है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1952 में खेला गया था, जब इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने सामने हुई थीं।

    भारत बनाम बांग्लादेश 2024 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

    • पहला टेस्ट- 19 सितंबर से 23 सितंबर 2024, चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम)
    • दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर (ग्रीन पार्क)
    • पहला टी20 – 06 अक्टूबर, धर्मशाला
    • दूसरा टी20 – 09 अक्टूबर, दिल्ली
    • तीसरा टी20-12 अक्टूबर, हैदराबाद
    RELATED ARTICLES

    Most Popular