सुलतानपुर (जयसिंहपुर)। सदर तहसील जयसिंहपुर के कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय व विकासखण्ड दोस्तपुर के अन्तर्गत विरैतापालीपुर ( सेमरी) में शुक्रवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया।कंबल लेने के लिए कई गांवों के लोग काफी अधिक संख्या में पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए ।
इस दौरान विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबो मजलुबो व जरूरतमंद लोगों की हमेशा सेवा भाव करती चली आ रही हैं। जो एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाई।विधायक ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय। ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े वही दूसरी तरफ कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी साथ ही सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : गलन बढ़ी सीजन का सबसे सर्द रहा यह दिन
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह (सोनू) पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, हृदय राम तिवारी, नायब तहसीलदार दुर्गेश, कानूनगो समर बहादुर, लेखपाल, राधेश्याम शुक्ला, सुरेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, लालजी शर्मा, राकेश शर्मा, सतीश कुमार, अखण्ड प्रताप, रामबदल, भाजपा नेता संदीप पाण्डेय, प्रधान राजेश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, अमर बहादुर यादव, सुरेश गुप्ता, राधेश्याम वर्मा, रवींद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।