Friday, September 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपेपर लीक कराने वाले गिरोह का इनामी साथी समेत गिरफ्तार

    पेपर लीक कराने वाले गिरोह का इनामी साथी समेत गिरफ्तार

    विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाकर पेपर लीक कराने वाले

    लखनऊ। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाकर पेपर लीक कराने वाले गिरोह के इनामी सदस्य समेत उसके साथी को एसटीएफ ने जनपद मथुरा से गिरफ्तार के लिया।

    यह भी पड़े-मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार 

    अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया की नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अक्षय त्यागी की टीम ने प्रमोद पाठक निवासी पारसौली, थाना नोहझील को गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पड़े-पुलिस महानिदेशक ने त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश 

    25 हजार के ईनामी अपराधी

    जिससे मिली जानकारी के अनुसार टेकमेन कॉलोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा से  वांछित तथा नवाबाद जनपद झांसी के अभियोग में फरार चल रहा 25 हजार के ईनामी अपराधी मोनू पंडित निवासी ग्राम अभ्यपुरा मानागढी थाना नोहझील, मथुरा समेत गौरव कुमार चौधरी निवासी ग्राम जावरा थाना मांट मथुरा को गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पड़े-नवीन सीमा शुल्क गोदाम परिसर का हुआ उदघाटन 

    बाजना इण्टर कालेज मथुरा में पढता

    गिरफ्तार अभियुक्त मोनू पंड़ित ने पूछताछ पर बताया कि वह बाजना इण्टर कालेज मथुरा में पढता था तो इसी कालेज में प्रमोद पाठक भी पढता था। उसी दौरान उसकी मित्रता प्रमोद पाठक से हो गयी थी। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए मुखर्जी नगर, दिल्ली के कोचिंग में आ गया था।

    यह भी पड़े-कई संगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग का सरगना गिरफ्तार 

    परीक्षा में पास कराने के लिए मोनू गुर्जर से सम्पर्क

    इसी कोचिंग में इसकी (मोनू पंडित) मुलाकात मोनू गुर्जर (जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर अभ्यार्थियों को पास कराने का गैग चलाता था) से हो गयी । अभियुक्त मोनू पंडित ने स्वंय को एमटीएस की परीक्षा में पास कराने के लिए मोनू गुर्जर से सम्पर्क किया था।

    यह भी पड़े-होमगार्ड्स जवानों के मृतक आश्रितों को मिली 30-30 लाख रूपये की राशि 

    पेपर पढवाने का काम भी करने लगा

    इसके बाद मोनू पंडित ने मोनू गुर्जर के साथ मिलकर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में स्क्रीन षेयरिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का काम करना षुरू कर दिया। इसके अतिरिक्त मोनू पंडित द्वारा ऑफलाइन प्रतियोगी परीक्षओं में पेपर लींक कराकर अभ्यार्थियों को इकटठा करके उनसे पैसा लेकर उनको पेपर पढवाने का काम भी करने लगा।

    यह भी पड़े-मंत्री एके शर्मा ने मधुबन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को किया संबोधित, बोले -मऊ समेत पूरा पूर्वांचल विकास की दौड़ में 

    इसी दौरान अभियुक्त मोनू पंडित के मित्र प्रमोद पाठक ने भारतीय वायुसेना में नौकरी करते हुए वर्श 2017 में खैर अलीगढ में आर्मी एवं सेना में भर्ती के लिए फिजिकल की ट्रेनिंग कराने के लिए पीडीएम ट्रेनिंग सेन्टर खोला था। मोनू पंडित द्वारा प्रमोद पाठक के साथ मिलकर वायुसेना, नेवी, कोस्ट गार्ड, दिल्ली पुलिस, एसएससी,जीडी,सीएसआईआर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने का गैंग का संचालन किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular