भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
लखनऊ। वाराणसी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया चौराहा होते हुए लहुराबीर चौराहा होते हुए सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई। आयोजित तिरंगा रैली मे बड़ी संख्या में काशीवासी समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, एनसीसी, पुलिस बल, सेना, पीएसी आदि सुरक्षाबल बैंड बाजे के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
यह भी पड़े-50 लाख से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के सृजन की संभावनाः सीएम योगी
प्रधानमंत्री 11वीं बार लालकिले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज प्रधानमंत्री 11वीं बार लालकिले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया गया, इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। इस अवसर पर उन्होंने द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता उठो धारा के अमर सपूतों, पुनः नया निर्माण करो का उद्घोष करते हुए उपस्थित समूह में जोश भरा। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में किये गये योगदान को भी रेखांकित करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा को भी उद्घोषित किया।
यह भी पड़े-लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण करने वाले प्रदेश के पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ
उप मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत
उन्होंने सरदार पटेल के पड़ा किसी से पाला का भी शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि आइए हम संकल्प लें कि 2047 तक देश को विकसित बनाने को सभी सम्भव प्रयास करेंगे। कहा आइए हम सभी प्रण लें कि तिरंगे के मान को कभी कम नहीं होने देंगे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत ध्वजारोहण किया गया। उनके द्वारा बृहद तिरंगा यात्रा के दौरान मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं लहुराबीर चौराहे स्थित शहीद चंद्रशेखर ‘आजाद’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण/ पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में दिलीप सिंह पटेल द्वारा उप मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
यह भी पड़े-उत्तर रेलवे ने भव्य आयोजन कर मनाया आजादी का राष्ट्रीय महापर्व
कार्यक्रम में दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव,अजगरा विधायक टी राम,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विद्यासागर राय,एमएलसी अश्विनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल,एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी धर्मेन्द्र राय,पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह भी पड़े-प्रगति, सुरक्षा और खुशहाली की यात्रा पर बढ़ चला है प्रदेश : सीएम योगी
कोतवाल बाबा काल भैरव जी के दर्शन व पूजन किया
इससे पहले श्री मौर्य ने गुरुवार को सबेरे वाराणसी में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी के दर्शन व पूजन किया व विश्व प्रसिद्ध अविनाशी काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव जी के ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया व बाबा विश्वनाथ जी से समस्त देश व प्रदेशवासियों के सर्वकल्याण की प्रार्थना की। विश्व प्रसिद्ध सारनाथ धाम स्थित बौद्ध मंदिर में तथागत भगवान बुद्ध जी के दर्शन व पूजन किया। ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को संबोधित भी किया।