थाना जीआरपी चारबाग की टीम ने पकड़ा
लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग की टीम ने ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पड़े-तीन लाख कीमत के 22 मोबाइल जीआरपी ने किए बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम ने फैज अली उर्फ नाना निवासी लकडी मोहाल नई बस्ती सदर कैण्ट थाना कैण्ट समेत राहुल निवासी राज गार्डन,अशोक विहार, राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा को प्लेटफार्म सं.- 6/7 का अन्तिम छोर पर मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
अपराध का तरीका
अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के चोर है जो ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सो जाने एवं ट्रेन मे चढते समय मोबाइल, ज्वैलरी, नगद आदि की चोरी करते है ।
पूछताछ का विवरण
अभि0 फैज अली उर्फ नाना व राहुल ने पूछताछ मे बताया कि हमलोग ट्रेनों एवं रेलवे परिसर मोबाइल, ज्वैलरी, नगदी आदि की चोरी करते है । अभि0 फैज अली द्वारा बताया गया कि मै पहले भी जेल जा चुका हूं । नवम्बर माह मे मुम्बई जाने वाली ट्रेन मे सो रहे यात्री का मोबाइल चोरी किया था व अभि0 राहुल द्वारा बताया कि सितम्बर माह मे चंडीगढ एक्स. से यात्रा कर रहे यात्री का बैग चोरी किया था जिसमे नगदी मोबाइल व कागजात थे मैने रूपये व मोबाइल निकालकर बैग फेक दिया था । रूपये खाने पीने मे खर्च हो गये । दोनो अभि0गण द्वारा बताया गया कि वे उपरोक्त मोबाइलों को बेचने आये थे। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
2. उ0नि0 अमित गंगवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
3. हे0का0 राशिद खां जीआरपी चारबाग लखनऊ
4. का0 अजीत सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
5. हे0का0 पंकज सिंह- आरपीएफ सीआईबी- एन.आर.
6. का0 बलवीर – आरपीएफ सीआईबी- एन.आर.