माँ और बेटी की हत्या
Kamlesh Verma
लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर में खून से लथपथ पड़े मिले। डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना 31 जनवरी तक
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर निवासी सिद्धनाथ ने बताया की उन्होंने अपनी पुत्री गीता कनौजिया 30 वर्ष का विवाह मलिहाबाद क्षेत्र के ईसापुर निवासी प्रकाश से किया था। जो अपनी 6 वर्षीय बेटी दीपिका के साथ ईसापुर में अपने घर पर रहती थी। दामाद प्रकाश मुंबई में रहकर काम करते हैं।
करीब 15 दिन पहले प्रकाश ईसापुर से कुछ दिन रहकर मुंबई वापस गए थे। गुरुवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे अपने नाती दीपांशु को छोड़ने बेटी के घर गया था। घर पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजे अंदर से बंद थे। जब दरवाजे नही खुले तो पड़ोस की एक लड़की ने सीढ़ी लगाकर अंदर गई और दरवाजे खोल दिए। घर के अंदर का मंजर देख सभी के होश उड़ गए।
यह भी पढ़े-मजदूर की हत्या कर फरार चल रहा 10 हजार का इनामियां गिरफ्तार
माँ और बेटी के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे
कमरे में माँ और बेटी के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी धारदार हथियार से दोनों का गला काटकर हत्या कर दी गई है । डबल मर्डर की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुचे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हत्या बुधवार रात में किया जाना प्रतीत हो रहा है।पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।