Monday, September 16, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मास्टर माइण्ड गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मास्टर माइण्ड गिरफ्तार

    टीसीआई एक्सप्रेस कम्पनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर कार्य था लीक

    लखनऊ। आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र टीसीआई एक्सप्रेस कम्पनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर  लीक कराने वाला मास्टर माइण्ड को गौतमबुद्धनगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया की बीती 17 व 18 फरवरी 2024 को हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाकर प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह के सम्बन्ध मे सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिसमे टीम गठित कर अभिसूचना संकलन भियुक्त राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया हुआ है,और वह आज किसी से मिलने एलजी चौक, ग्रेटर नोएडा के पास जायेगा। इस सूचना पर घेराबंदी करके अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा मूल निवासी ग्राम अमौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज हाल पता-म0नं0 97 भारत नगर जेके रोड निकट महर्शि पतंजली योगा केन्द्र के पास भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक

    गिरफ्तार अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 32 साल है और उसने सत्यसाई यूनिवर्सिटी, भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। माता-पिता की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उसने अपने मामा के यहॉ रहकर पढाई की तथा वर्श-2010 में बी0टेक करने के लिए टीआईटी कालेज भोपाल में एडमिषन लिया था। यहीं पर इसकी मुलाकात मधुबनी बिहार निवासी सुभाश प्रकाष एंव अतुल वत्स से हुई। यह दोनो भोपाल के विभिन्न कालेजों में पैसा लेकर एडमिषन कराने का गैंग चलाने लगे।

    यह भी पड़े-पुलिस महानिदेशक ने त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश  

    नर्सिग स्टाफ की भर्ती का पेपर लीक

    अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की वर्ष 2019 में तरूणेश अजारिया उर्फ गुरूजी (जो भोपाल का रहने वाला था और पैसा पेपर लीक कराकर भर्ती कराने का गैंग चलाता था।) अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने तरूणेश अजारिया के साथ मिलकर भोपाल के एनएचएम के अन्तर्गत नर्सिग स्टाफ की भर्ती का पेपर लीक कराया जिसमें अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा, तरूणेश अजारिया के साथ ग्वालियर से जेल गया था। इस सम्बन्ध में ग्वालियर क्राईम ब्रॉच परअभियोग पंजीकृत है। अतुल वत्स ने अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की मुलाकात डा0 षरद से कराई थी, जो पेपर लीक कराने का गैंग चलाता था और गौतमबुद्धनगर निवासी रवि अत्री से भी जुड़ा हुआ था।

    रीवा मध्य प्रदेश के शिव महाशक्ति रिसोर्ट में

    डा0 षरद के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की मुलाकात रवि अत्री से हो गयी थी। इसके बाद रवि अत्री एवं अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने मिलकर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया था। अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर रीवा मध्य प्रदेश के शिव महाशक्ति रिसोर्ट में लगभग 300 परीक्षार्थियों को पेपर पढाया था। 
    तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा द्वारा रवि अत्री एंव विक्रम पहल उर्फ हवलदार व अन्य गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गुरूग्राम हरियाणा के ग्रीन वैली रिसोर्ट में काफी अभ्यार्थियों को पेपर पढाया गया था।अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने पूछताछ में यह भी बताया कि जनपद झांसी में बन्द मोनू गुर्जर और रजनीष रंजन तथा गौतमबुद्धनगर जेल में बन्द मोनू पंडित, गौरव तथा प्रमोद पाठक पुराने परिचित हैं तथा सभी मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार से धांधली करके पैसा लेकर भर्ती कराने का गैंग चलाते हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular