लखनऊ। सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-9 और कक्षा-11 के संस्थागत अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क और ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियों को संशोधित किया गया है। नवीन संशोधित तिथियाँ के अनुसार अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने और ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर (मध्यरात्रि 12 बजे तक) है।
यह भी पड़े-93 गैर-कमीशन अधिकारियों ने पूरा किया सीनियर कैडर कोर्स
पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह ने बताया कि संस्था के प्रधान को कक्षा-9 और 11 में अध्ययनरत छात्रों के पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से एकमुश्त कोषागार में जमा करना होगा और शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि चेकलिस्ट प्राप्त करने और विवरण की जांच करने की अवधि 21 से 23 सितम्बर है। इस अवधि के दौरान वेबसाइट पर किसी प्रकार का अपडेशन नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पड़े-गौवंश की देखभाल में लापरवाही पर सख्त कार्यावाही की जाये-धर्मपाल सिंह
अंतिम तिथि 05 अक्टूबर
संशोधन की अवधि 24 से 27 सितम्बर (मध्यरात्रि 12 बजे तक) है। इस अवधि में यदि विवरण में कोई त्रुटि है तो उसे संशोधित किया जा सकता है, लेकिन नए छात्रों का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। फोटोयुक्त नामावली और कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर है। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन तिथियों के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्यवाही समय पर की जाए।
यह भी पड़े-मुकुल सिंघल बने राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
100 रुपये विलम्ब शुल्क
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने बताया कि परीक्षा वर्ष 2025 के कक्षा-10 और 12 के संस्थागत और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथियों को संशोधित किया गया है। नवीन संशोधित तिथियाँ के अनुसार विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है। जिसके बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर (मध्यरात्रि 12 बजे तक) है। इस तिथि तक सभी विवरण वेबसाइट पर अपलोड किए जाने चाहिए।
यह भी पड़े- भाषा विवि के फॉर्मेसी में एडमिशन के लिए करे आवदेन
उन्होंने बताया कि विवरण की चेकलिस्ट और विवरणों की जांच की अवधि 26 से 30 सितम्बर है। इस दौरान वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। संशोधन की अवधि 01 से 05 अक्टूबर (मध्यरात्रि 12 बजे तक) है। इस अवधि में केवल विवरणों में संशोधन स्वीकार किए जाएंगे, नए छात्रों का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। फोटोयुक्त नामावली और कोषपत्र की एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक है। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे इन संशोधित तिथियों के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र और शुल्क प्रक्रिया पूरी करें।