मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंशों को रेडियमयुक्त पट्टी डालने की कार्ययोजना बनाई जाए -धर्मपाल सिंह
लखनऊ। गौ आश्रय स्थलों में अव्यवस्था या गौवंश की देखभाल संबंधी कोई भी शिकायत संज्ञान में आए तो वहां तत्काल सुधार किया जाए। पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देश दिये कि गोवंश भूखा-प्यासा न रहे और बीमार पशु को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध हो। गौवंश आश्रय स्थलों का संचालन व्यवस्थित और विधिवत तरीके से किया जाए।
यह भी पड़े-सिंथेटिक दूध पर रोकथाम को लेकर चलेगा प्रभावी अभियान
गोवंश को रेडियमयुक्त पट्टी डाले जाने पर चर्चा
श्री सिंह ने पशुधन विभाग के अधिकारियों को मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राज्यमार्ग व अन्य राज्यमार्गों के समीपवर्ती ग्रामों में पशुपालकों एवं किसानों के गोवंश को रेडियमयुक्त पट्टी डाले जाने पर चर्चा करते हुए आवश्यक एवं व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार कर प्र्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण एवं बधियाकरण के लक्ष्यों को पूरा किया जाए और इन कार्यों में लगे पैरावेट्स को निर्धारित धनराशि समय पर दी जाए। निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थल तक पहुंचाने, गोशालाओं में चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, औषधि उपलब्धता, प्रत्येक जिले में कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य निर्धारण आदि की गहन समीक्षा की।
यह भी पड़े-चिंता मत करिए, सबकी समस्या दूर करने के लिए सरकार संकल्पित है : CM योगी
शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूरा किया जाए
बैठक में दुग्ध विकास विभाग पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के0 रवीन्द्र नायक ने मंत्री को विभाग की योजनाओं की अद्तन स्थिति से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूरा किया जाए और कार्ययोजना के अनुसार ईयर टैगिंग का कार्य किया जाए।
यह भी पड़े-पहली बार गोरखपुर आये उपराष्ट्रपति ‘गुरु गोरखनाथ’ का दर्शन कर हुए भावविभोर
बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, पशुपालन विभाग के निदेशक डा0 पी0एन0 सिंह, अपर निदेशक डा0 अरविन्द कुमार सिंह, अपर निदेशक डा0 जयकेश कुमार पाण्डेय, एल0डी0बी0 के डॉ नीरज गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।