Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊनशे के दुष्प्रभाव को लेकर ग्राम सभाओ में चलेगा अभियान

    नशे के दुष्प्रभाव को लेकर ग्राम सभाओ में चलेगा अभियान

     पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को दिया गया सामाजिक रक्षा विषयक प्रशिक्षण

     

     

    लखनऊ। नशे के अनेकानेक दुष्परिणाम को लेकर क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बख़्शी का तालाब में सामाजिक रक्षा विषयक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी ने आजीवन नशामुक्त रहने और भारत को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
         गौरतलब हो कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बीकेटी में लखीमपुर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सामाजिक रक्षा विषयक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

    नागेन्द्र ने सभी से नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का अनुरोध

    नशामुक्त सेनानी नागेन्द्र ने सामाजिक रक्षा में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को नशे के तमाम दुष्परिणामों से अवगत कराया। नागेन्द्र ने सभी से नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया। अंत में उन्होंने पंचायत  प्रतिनिधियों और अधिकारियों को जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से भारत को नशामुक्त बनाने में सम्पूर्ण योगदान देने का वचन भी लिया।
         इस प्रशिक्षण शिविर में केजीएमयू के डॉ अमित आर्या, संस्थान के आचार्य वीपी सिंह, सत्र प्रभारी हरिश्चंद्र पटेल व अनुदेशक विनय सिन्हा आदि ने भी नाश की जड़ नशे पर अपने विचार प्रकट किए। सभी वक्ताओं ने नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत किये जा रहे कार्यों की बड़ी प्रशंसा की।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular