Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊमोहनलालगंज में शुरू हुआ टाटा बिग बास्केट ऑनलाइन स्टोर

    मोहनलालगंज में शुरू हुआ टाटा बिग बास्केट ऑनलाइन स्टोर

    मोहनलालगंज| शुक्रवार को कस्बे के मुरलीनगर में  टाटा बिग बास्केट ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत हुई।स्टोर का उद्घाटन मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित कंपनी के मैनेजर ने किया।

    मुरलीनगर में टाटा बिग बास्केट स्टोर ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत कस्बे के अरविंद कुमार त्रिवेदी ने की जिसका उद्धघाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, कंपनी के डेवलपमेंट मैनेजर अतुल तिवारी, अमित श्रीवास्तव व मधुसूधन त्रिवेदी, अधिवक्ता आशीष द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी, गिरीश द्विवेदी, ऋषि अवस्थी, बउवा गुप्ता, आशीष गुप्ता और वीरू अवस्थी मौजूद रहे। स्टोर स्वामी अरविंद त्रिवेदी ने बताया स्टोर की शुरुआत के पहले दिन करीब 150 से अधिक लोगों के घर तक ऑनलाइन से खरीदा गया सामान पहुंचाया गया।

    क्या है टाटा बिग बास्केट——

    स्टोर चलाने वाले अरविन्द कुमार ने बताया कि टाटा बिग बास्केट ऑनलाइन मनचाही खरीदारी का जरिया है।इसे आप आसानी से अपने मोबाइल में प्लेस्टोर पर जाकर इसे लोड कर सकते है।और इसके बाद अपनी मनचाहे रोजाना उपयोगी समान की खरीद कर बुकिंग करेंगे और बुकिंग के अगले दिन बिना किसी चार्ज के समान आपके लोड किये गए पते पर समान पहुच जायेगा।साथ ही एक निर्धारित एमाउंट की खरीद पर तरह तरह की स्कीम का फायदा भी मिलेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular