kamlesh verma
लखनऊ। क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चोरी करने वाले चार उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 135 के तहत एफ आई दर्ज कराई गई। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महमूद नगर, बाजार गांव, लोध खेड़ा, बिजली चोरी कर रहे उपभोकताओ के खिलाफ चेकिंग टीम द्वारा विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। महमूद नगर में सुनीता मीटर बायपास करके दो एचपी का समरसेबल चला रही थी। बाजार गांव के अनिल लाइट हाउस विवाह कार्यक्रम हेतु 5 किलो वाट डायरेक्ट कटिया डालकर विद्युत चोरी की। वही सुशील महमूद नगर निवासी मीटर बायपास करके समरसेबल का उपयोग किया जा रहा था। लोधी खेड़ा मनुउ द्वारा चक्की पर बिजली चोरी की जा रही थी। उपखंड अधिकारी दुर्गेश जयसवाल ने बताया कि कुल 4 लोग जोकि अलग-अलग जगह विद्युत चोरी कर रहे थे जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कराया गया।