Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊ300 यूनिट फ्री व सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त : सुशीला सरोज

    300 यूनिट फ्री व सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त : सुशीला सरोज

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। विधानसभा क्षेत्र  मोहनलालगंज से सपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मऊ गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा में सपा का संकल्प पत्र बांटने के साथ ही साईकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की। इस दौरान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी है तब से क्षेत्र के किसानों के खेतों को क्षेत्र के आवारा छुट्टा पशु बर्बाद कर रहे हैं जिस पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है और जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है।
    छुट्टा आवारा पशुओं से फसले बर्बाद हो गई। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और किसानों कको सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी, इसके साथ ही गरीब जरूरत मंद महिलाओं को 18 हजार सालाना समाजवादी पेंशन के अलावा किसानों और नौजवानों व छात्राओं के लिए भी अनेक लाभकारी योजनाएं बनाकर उन्हें संचालित किया जाएगा।
    इस मौके पर उनके साथ जिलाअध्यक्ष जय सिंह जयंत, विधायक अम्ब्रीश सिंह अनिल पासी, भारतीय व्यवस्था परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष, बार एसोसिएशन महामंत्री रामलखन यादव, रणवीर सिंह, लोकेश सिंह, पदम सिंह प्रधान, कुलदीप सिंहयादव, महिला सभा जिला उपाध्यक्ष अंजू यादव जिला सचिव सरोज यादव विपिन यादव मनोज यादव नवीन वर्मा नीतू शर्मा। वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज में लग्न लॉन में बनाए गए केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री देवकली रावत ने अपनी चुनाव कमेटी के सदस्यों सपा नेता एडवोकेट श्रवण कुमार यादव, जिला सचिव विजय यादव व रईश अहमद समेत अन्य सदस्यों के साथ चुनाव प्रचार से संबंधित चर्चा की। इसके अलावा पारख संघ के युवा नेता मनोज पासवान ने कई गांवों में अपने समाज के लोगों के साथ बैठकें कर पूर्ण समर्थन देकर सभी से मोहनलालगंज क्षेत्र की सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुशीला सरोज को जिताने की अपील किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular