Tuesday, February 11, 2025
More

    आधा दर्जन दबंगों ने युवक को पीटा

    Manoj Kumar Yadav 

    एससी-एसटी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
    लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा के मजरा कलंदर खेड़ा गांव में लगने वाली सब्जी मंडी में रविवार की सुबह एक युवक को आधा दर्जन दबंगों ने घेरकर मारा पीटा जिससे उसे काफी चोटें आई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने छः के विरूद्ध एसी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। राकेश कुमार निवासी ग्राम नारायन खेड़ा थाना निगोहां से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को बाइक में टक्कर लगने की मामूली बात पर कलंदर खेड़ा के लोगों से बेटे चमन की कहासुनी के बाद निगोहां थाने पर समझौता हो गया था। वहीं रविवार की सुबह 7 बजे बेटा चमन मोहनलालगंज क्षेत्र के कलंदर खेड़ा गांव की सब्जी मंडी में सब्जी लेने गया था जहां पर पहले से मौजूद नीरज, श्यामू, निरंजन, अजीत लोधी निवासीगण ग्राम कलंदर खेड़ा थाना मोहनलालगंज रामभरोसे और मनीष लोधी निवासीगण ग्राम सरथुवा थाना पीजीआई लखनऊ ने बेटे चमन से गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने उसे काफी मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पीड़ित राकेश की तहरीर पर उपरोक्त छः आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट व गाली गलौज और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular