लखनऊ/ गोरखपुर । भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमान द्वारा वायु सेना स्टेशन गोरखपुर में वार्षिक एयरोस्पेस सुरक्षा परिषद बैठक 2024 (एएएससीएम-24) का आयोजन किया गया।
एयर मार्शल आर जी के कपूर पीवीएसएम एवीएसएम वीएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने इस परिषदीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विमानन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं, उससे संबंधित चुनौतियों एवं विमानन सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की गई।
मध्य वायु कमान के सभी बेसों के वायुयोद्धाओं की इसमें सहभागिता एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह परिषदीय बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई। सभी कार्मिकों में वांतरिक्ष सुरक्षा संबंधी जागरुकता एवं चेतना बढ़ाने में यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।