आल इण्डिया स्तर पर सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगताओं में
लखनऊ। आल इण्डिया स्तर पर सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगताओं में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले लखनऊ जोन के युवा पुलिस कर्मियों को जब आईपीएस अमित कुमावत ने सम्मानित किया तो उनका सीना गर्व से भर उठा। इस मौके पर उनका जोश देखते ही बनता था। उनके जोश को देखते हुये आईपीएस ने उन्हें देश के लिये अपना नाम रोशन करने के लिये प्ररित किया।
यह भी पड़े-पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मास्टर माइण्ड गिरफ्तार
लखनऊ कमिश्नरेट के करीब 40 खिलाड़ियों को
पुलिस विभाग में जिला स्तर, प्रदेश स्तर और आल इण्डिया स्तर पर प्रतियोगता आयोजित की जाती है। लखनऊ जोन के प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि लखनऊ जोन में शामिल लखनऊ कमिश्नरेट के करीब 40 खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर आईपीएस एडीसीपी लाइन्स अमित कुमावत ने सम्मानित किया। जिसमें उत्तर प्रदेश स्तर पर 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में सम्पन्न क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की पुलिस टीम 24 वर्ष बाद उपविजेता घोषित हुई थी।
यह भी पड़े-ज्वैलर्स को मिर्चा झोक करके भागे लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा
वहीं गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज गुडम्बा में सम्पन्न हुई एथलेटिक कलस्टर प्रतियोगिता में लखनऊ जोन ने एथलेटिक व खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था। जनपद बाराबंकी में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में लखनऊ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वालीवॉल,बास्केटबाल,हैण्डबाल,सेपक टेकरा,टेनिस टेबिल समेत योगा में महिला पुरूष की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
यह भी पड़े-यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार
जनपद रायबरेली में सम्पन्न हुई हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ पुलिस जोन के 10 जिलों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें लखनऊ पुलिस द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला व पुरुष टीमें विजेता रही थी। वहीं पूरे राज्य भारत के स्तर पर सम्पन्न हुई कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में एक गोल्ड दो सिल्वर व एक कास्य, वालीवॉल कलस्टर प्रतियोगिता में एक गोल्ड दो सिल्वर व एक कास्य, वालीवॉल कलस्टर प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के खिलाड़ियों ने सेपक टेकरा टीम ने 7 कास्य पदक व टेनिस टेबिल में 5 गोल्ड व 3 सिल्वर व एक कास्य प्राप्त किया था।