Monday, September 9, 2024
More
    Homeक्राइमयात्रियों का सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

    यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

    लखनऊ। जीआरपी चारबाग की टीम ने यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पड़े-पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मास्टर माइण्ड गिरफ्तार  

    अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव 2024 पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु अपराधिओं की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहा है।

    यह भी पड़े-कार्यक्रमों के लिये पुलिस अनुमति अब आनलाइन होगी 

    जिसके अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम ने चारबाग से तीन चोरों नितेश चौहान निवासी फतेहगंज थाना को0 नगर जनपद अयोध्या,अनूप कुमार पासवान निवासी ग्राम खरार बरैही बहकुईया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर समेत सलीम निवासी बंकी उत्तर टोला थाना को0 नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक अदद लैपटॉप मय चार्जर एप्पल कम्पनी समेत तीन अदद मोबाइल स्क्रीन टच बरामद किया गया है।

    यह भी पड़े-दो बाइक चोर कबाड़ी समेत गिरफ्तार 

    घटना का संक्षिप्त विवरण

    माह मई 2023 मे वादी नई दिल्ली से लखनऊ (ट्रेन सुशासन एक्स.) की यात्रा कर रहे थे जब नींद खुली तो देखा बैग चोरी हो गया है जिसमे लैपटाप एप्पल कम्पनी मय चार्जर, मोबाइल सैमसंग, पर्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड थे ।
    माह सितम्बर 2023 मे काशी विश्वनाथ एक्स से वादी का बैग चोरी हो जाना जिसमे मोबाइल वीवो व ओप्पो कम्पनी व नगदी आदि थी । नई दिल्ली जलपाईगुडी एक्स. से यात्रा के दौरान मलिहाबाद स्टेशन पर वादी की नींद खुली तो देखा मोबाइल सैससंग एम ज़ेड चोरी हो गया था।

    यह भी पड़े-ज्वैलर्स को मिर्चा झोक करके भागे लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा   

    अपराध का तरीका

    अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जो ट्रेनों मे व रेलवे परिसर मे सो रहे यात्रियों एवं ट्रेन मे चढते समय यात्रियों के मोबाइल, ज्वैलरी व अन्य सामान की चोरी करते है।

    यह भी पड़े-रेलकर्मी की पत्नी से सरेराह चेन लूट 

    पूछताछ का विवरण

    अभियुक्त नितेश चौहन, अनूप कुमार पासवान व सलीम ने पूछताछ मे बताया कि साहब हमलोग एक दूसरे को जानते है पर अलग-अलग ट्रेनों मे व स्टेशन परिसर मे यात्रियों के सो जाने पर एवं ट्रेनों मे चढते समय मोबाइल, लैपटॉप, ज्वैलरी व अन्य सामान की चोरी करते है। नितेश चौहान ने पूछताछ मे बताया कि उपरोक्त लैपटॉप मय चार्जर व सैमसंग मोबाइल सुशासन एक्स. से यात्रा कर रहे यात्री से चोरी किया था ।

    यह भी पड़े-नवीन सीमा शुल्क गोदाम परिसर का हुआ उदघाटन 

    अनूप पासवान मे बताया कि काशीविश्वनाथ से यात्रा कर रहे यात्री से 02 अदद मोबाइल व नगदी चोरी किया। एक अदद मोबाइल चलते फिरते राहगीर को बेच दिया व नगदी व जो मोबाइल बेचने से पैसे मिले सब खाने पीने मे खर्च हो गये व अभि0 सलीम ने बताया कि नई दिल्ली जलपाईगुडी एक्स. से यात्रा कर रहे यात्री का सोते समय मोबाइल चोरी किया था।हमलोग उपरोक्त लैपटॉप मय चार्जर व मोबाइलों को बेचने की फिराक मे थे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पड़े-कई संगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग का सरगना गिरफ्तार 

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम

    1. उ0नि0 परविन्द्र कुमार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
    2. उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
    3. हे0का0 संजय यादव थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
    4. का0 अंकित साहू थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
    5. स0उ0नि0 हरीशचन्द्र यादव- आर.पी.एफ. एन.आर. सीआईबी
    6. का0 बलवीर आर.पी.एफ. एन.आर. सीआईबी

    RELATED ARTICLES

    Most Popular