कोलकाता । ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों ने मुंबई को हरियाणा के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। स्टंप्स तक मुंबई ने 292 रनों की बढ़त बना ली है और उसके छह विकेट शेष हैं। इससे पहले, शार्दुल ठाकुर (6 विकेट ) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हरियाणा की निचली क्रम को समेटकर अपनी टीम को पहली पारी में 14 रनों की अहम बढ़त दिलाई।
हरियाणा ने तीसरे दिन 263/5 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 38 रन जोड़ते हुए 225 रन पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने सुबह के सत्र में कहर बरपाते हुए एक ही ओवर में दो बार दो-दो विकेट झटके और पहली ही ओवर में एक विकेट लेकर कुल छह विकेट अपने नाम किए। इसके बाद मुंबई ने तेज शुरुआत की, लेकिन हरियाणा ने जल्दी ही 100 के स्कोर पर मुंबई के तीन बल्लेबाजों को आउट कर मुकाबले को संतुलन में ला दिया।
इसके बाद रहाणे और सूर्यकुमार ने शतकीय साझेदारी कर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में 86 गेंदों पर 70 रन बनाए, जबकि रहाणे स्टंप्स तक 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ शिवम दुबे भी 41 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे।
- विदर्भ बनाम तमिलनाडु: विदर्भ ने मजबूत बढ़त हासिल की
नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भ ने तमिलनाडु के खिलाफ अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया। दूसरे दिन 159/6 के स्कोर पर संघर्ष कर रही तमिलनाडु की टीम को सोनू यादव ने 225 तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद आदित्य ठाकरे ने पांच विकेट झटककर विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिला दी।
विदर्भ ने 35 रनों की ठोस शुरुआत की थी, लेकिन तमिलनाडु के साई किशोर और सोनू यादव ने उसे 61/3 के स्कोर पर ला खड़ा किया। इसके बाद करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जब तमिलनाडु ने दो और विकेट झटके, तो निचले क्रम पर दबाव बढ़ गया।
हालांकि, यश राठौड़ और हर्ष दुबे ने धैर्य दिखाते हुए 55 रनों की साझेदारी कर ली और टीम को बिना और किसी नुकसान के स्टंप्स तक पहुंचाया। इस साझेदारी ने विदर्भ को 297 रनों की विशाल बढ़त दिला दी और अब वे जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
- सौराष्ट्र बनाम गुजरात: उर्विल पटेल की शानदार पारी से गुजरात का दबदबा
गुजरात की बल्लेबाजी ने उन्हें तीसरे दिन का अंत होते-होते रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बना दिया। सौराष्ट्र के गेंदबाजों को उर्विल पटेल ने जमकर धोया और 197 गेंदों में 140 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने चिंतन गाजा और रवि बिश्नोई के साथ अहम साझेदारियां निभाईं, जबकि जयमीत पटेल ने दिन की शुरुआत में ही अपना शतक पूरा किया।
इन शानदार पारियों की बदौलत गुजरात ने 500 से अधिक रन बना लिए और पहली पारी में 295 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों ने 16 ओवर तक विकेट नहीं गंवाया, लेकिन वे अभी भी बहुत पीछे हैं और उन्हें अगले दो दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा ताकि वे मुकाबले में वापसी कर सकें।
- जम्मू और कश्मीर बनाम केरल: परास डोगरा ने J&K को संभाला
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जम्मू और कश्मीर ने तीसरे दिन के अंत तक 179 रनों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, दिन की शुरुआत में केरल ने शानदार वापसी की और सलमान नज़ार के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में मात्र 1 रन की बढ़त लेने में सफल रही।
केरल की टीम आखिरी विकेट के रूप में 81 रन पीछे थी, लेकिन सलमान नज़ार (नाबाद 100) और बेसिल थंपी ने अंतिम विकेट के लिए 81 रन जोड़े और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद केरल के गेंदबाज एमडी निधीश ने जम्मू-कश्मीर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजकर टीम को मजबूती दी।
जब विवरंत शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुए, तो जम्मू और कश्मीर मुश्किल में था, लेकिन परास डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन ने शानदार बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी कर ली। अनुभवी डोगरा चौथे दिन भी इसी लय को जारी रखना चाहेंगे ताकि जम्मू और कश्मीर को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकें।