Sunday, February 16, 2025
More

    राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतरा जाए-उपमुख्यमंत्री

    जयपुर। राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतारने के लिए पर्यटन विभाग संकल्पित होकर कार्य करें। पर्यटन भवन में आयोजित हुई इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

    यह भी पढ़े- ग्रामीण अंचल के बच्चों को सशक्त और ऊर्जावान बना रही राजस्थान सरकार

    बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान को एक समग्र ब्रांड के रूप प्रचारित-प्रसारित किया जाए।
    जयपुर तथा राज्य के अन्य जिलों को पर्यटन ब्रांड बनाने की बात कही। उपमुख्यमंत्री ने एआर वीआर फिल्म को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एआर वीआर फिल्म राजस्थान के लिए आकर्षण और कौतुहल जगाने वाली होनी चाहिए।

    यह भी पढ़े-राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘राज कॉप सिटीजन ऐप’, महिलाओं और बच्चों के लिए ‘नीड हेल्प’ फीचर जोड़ा गया

    उन्होंने कहा की फिल्म ऐसी हो जिससे स्मारकों को देखने के लिए जिज्ञासा बढ़े, ताकि पर्यटक उन पर्यटन स्मारकों को देखने के लिए लालयित होकर वहां तक पहुंचे। उन्होंने फिल्म निर्माण में बेहतर और सर्वश्रेष्ठ कार्यों का चुनाव करने की बात कही। उन्होंने कहा की एक ऐसा ऐप भी विकसित हो जो स्मारकों को देखने और वहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित और गाइड करें।

    यह भी पढ़े-राजस्थान के निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता ग्लोबल इलेक्टोरल मैनेजमेंट अवॉर्ड से सम्मानित 

    सोशल मीडिया इन्फेलुन्सर मीट कराने पर चर्चा

    उपमुख्यमंत्री ने 7 से 9 मार्च तक जयपुर में आयोजित होने वाले 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह के आयोजन, पर्यटन विभाग की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, नई पर्यटन नीति आदि पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान राज्य के संग्रहालयों के विकास लिए केंद्रीय योजनाओं से मिल रहें आर्थिक सहयोग प्राप्त करने सहित केंद्र सरकार की पर्यटन विकास की योजनाओं का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़े-राजस्थान में आयोजित विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड 646 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

    लाइटिंग, सफाई और पार्किंग की समस्या का निस्तारण

    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के परकोटा क्षेत्र में लाइटिंग, सफाई और चारदिवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के निस्तारण पर चर्चा कर सम्बंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइनेज सुंदर और सूचनाओं से सुसज्जित हो। इस मौके पर पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular