प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या से उत्तर प्रदेश हिल गया था। इन अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाया। अब इस मामले में हत्याकांड के आरोपियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में वांछितों की अवैध सम्पति मिट्टी में मिलना प्रारम्भ हो गया है। जफर नाम के शख्स के अवैध मकान पर बुलडोजर चल रहा है। अतीक अहमद का परिवार इसमे किराए पर रहता था। इस मकान की क़ीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है
धूमनगंज थाना क्षेत्र में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है क्योंकि आरोपी हत्याकांड के के बाद यही छिपे थे। वही उमेश पाल हत्याकांड में अभी एक आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जबकि दूसरे आरोपी सदाकत खान की पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । दूसरी ओर गौरतलब है कि पुलिस की 10 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अतीक अहमद का बेटा असद कोर्ट में सरेंडर करना चाहता है। वही इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ी टिप्पणी में सपा को राजनीति का अपराधीकरण करने वाली पार्टी कह दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव माफियाओं, गुंडों, अपराधियों के सरदार हैं