विदेश में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 12 खिलाड़ी हुए चयनित
लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई) के कुश्ती एनसीओई की छह महिला खिलाड़ियों का चयन विदेश में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हो गया है।इस शिविर के लिए लखनऊ कुश्ती एनसीओई में मंगलवार को आयोजित चयन प्रतियोगिता के माध्यम से एनसीओई लखनऊ के 6 व एनसीओई मुंबई के 6 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न भार वर्ग में हुआ है।शिविर के लिए लखनऊ एनसीओई की प्रतिमा यादव, खूशबू दलाल, काजल विश्वकर्मा, नीरज, मानसी यादव व तन्नू मलिक का चयन हुआ है।
साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में एनसीओई लखनऊ, मुंबई व हमीरपुर के महिला कुश्ती खिलाड़ियो ने भाग लिया था। उन्होंने बताया 15 दिवसीय शिविर का आयोजन रोमानिया के बुखारेस्ट में ओलंपिक सेंटर में प्रस्तावित है।
इस शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए उस माहौल में प्रशिक्षण व प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रति खिलाड़ी लगभग दो लाख रुपए का व्यय होगा जिसका पूरा खर्चा भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी
एनसीओई लखनऊ : प्रतिमा यादव (46-49 किग्रा), खुशबू दलाल (53-57 किग्रा), काजल विश्वकर्मा (53-57 किग्रा), नीरज (53-57 किग्रा), मानसी यादव (50-55 किग्रा), तन्नू मलिक (57-62 किग्रा)।
एनसीओई मुंबई : क्षितिजा (50-54 किग्रा), आयुषका गडेकर (62-66 किग्रा), श्रुति (मुंबई), प्रगति गायकवाड़ (59-65 किग्रा), भक्ति (68-72 किग्रा), सोनिका हुड्डा (65-71 किग्रा)।