Friday, September 13, 2024
More
    Homeक्राइमबागेश्वर धाम जाते समय हुआ बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसा ऑटो...

    बागेश्वर धाम जाते समय हुआ बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसा ऑटो रिक्शा 7 लोगों की मौत

    छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक ऑटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे से एक वर्षीय बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब ऑटो-रिक्शा सुबह करीब पांच बजे खजुराहो-झांसी राजमार्ग पर बागेश्वर की ओर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने बताया, आटो-रिक्शा में 13 लोग सवार थे और झांसी-खजुराहो मार्ग पर एक ट्रक से टकराने के बाद उनमें से सात की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

    उन्होंने कहा कि पीड़ित महोबा से छतरपुर में बागेश्वर धाम जा रहे थे। उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अखिल राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीएनजी से चलने वाला आटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है।

    अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान आटो-रिक्शा चालक प्रेम नारायण (46), एक वर्षीय आसमा, जनार्दन यादव (45), मनु श्रीवास्तव (25), गोविंद श्रीवास्तव (35), नन्नी बुआ (42) और लालू के रूप में हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular