लखनऊ। रोशनी के पर्व दीपावली से पहले छोटी दीपावली पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोर्ट पर उत्सव जैसा नजारा था।
यहां दीयों से आकर्षक सजावट के साथ मनमोहक रंगोली और मोमबत्ती से कोर्ट सजाया गया था जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने हैंडबॉल के खेल को बखूबी दर्शाया था। इस दौरान मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) व विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह(कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) सहित.सुमंत पाण्डेय (सचिव, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ) ने पहले पूजन किया और फिर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी कि वो दीयों की तरह अपने खेल की चमक की रोशनी चहुंओर फैलाएं।
अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद की अगुवाई में हैंडबॉल प्लेयर्स ने कोर्ट सजाया था और फिर पूजन के बाद रोशनी करते ही पूरा कोर्ट आकर्षक जगमगाहट से चमक उठा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हैंडबॉल संघ के पदाधिकारीगण सहित सीनियर व जूनियर हैंडबॉल खिलाड़ी भी मौजूद थे जिन्होंने सभी को दीपावली की बधाई दी।