उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र
लखनऊ। उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट करने वालें गैंग के एक और सदस्य को एसटीएफ ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसटीएफ पहले ही गैंग के मुख्य आरोपी समेत 15 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
15 आरोपिओं को गिरफ्तार किया जा चुका है
अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में की जा रही जाँच के दौरान 15 आरोपियोंको गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि और सदस्यों के बारे में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचक उ0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह, निरीक्षक सुनील कुमार, हे0कां0 रकम सिंह, विनय कुमार, प्रदीप धनकड़ समेत आकाशदीप की टीम मुखबिर की सूचना पर खेकडा फ्लाईओवर के नीचे से विक्रम पहल निवासी ग्राम बराह खुर्द, थाना जींद, जिला जींद, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
कान्स0 के पद पर भर्ती हुआ था
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। दिल्ली पुलिस में उसकी पोस्टिंग तृतीय बटालियन, प्रथम बटालियन, यातायात, सीएम बटालियन, नई दिल्ली में रही है। वर्ष 2021 में सोनीपत के रहने वाले नितिन ने उसकी मुलाकात रवि अत्री से कराई थी। रवि अत्री प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट कराने का काम करता है। जिसके बाद उसकी रवि अत्री से बातचीत होती थी।
ये बाते आई प्रकाश में
अभियुक्त विक्रम पहल के अनुसार मुख्य अभियुक्त रवि अत्री के कहने पर अपने साथी उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट अभ्यर्थियों पढवाने के लिए किसी एकांत स्थान पर स्थित किसी ऐसे होटल या रिसोर्ट की तलाश करने का कहा था जिसमें 1000 अभ्यर्थियों को आउट पेपर पढवाया जा सके। विक्रम पहल ने अपने साथी गुनिया उर्फ इन्द्रजीत निवासी ग्राम-किलोई जनपद झज्जर व दाउद उर्फ विक्की निवासी किलोई जनपद झज्जर को ऐसा स्थान तलाश करने को कहा था। जिसके साथी गुनिया उर्फ इन्द्रजीत व दाउद उर्फ विक्की ने अभ्यर्थियों को आउट प्रश्न-पत्र पढवाने के लिए नेचर वैली रिसोर्ट मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा सही स्थान बताया था।
अभियुक्त विक्रम पहलअपने साथियों के साथ नेचर वैली रिसोर्ट मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा गया था और रिसोर्ट के मालिक सतीश धनकड से मिलकर रिसोर्ट बुक करने के लिये 18 से 20 लाख रूपये की बात हुई थी तथा कुछ पैसा नकद भी दिया था। जिसने 15 फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ नेचर वैली रिसोर्ट पर करीब 400 अभ्यार्थियों को साथ लेकर गया था। परन्तु पेपर न आने के कारण रात मे नेचर वैली रिसोर्ट पर ही रूके थे। रात्रि में मुख्य अभियुक्त रवि अत्री व राजीव नयन मिश्रा का फोन आया और उन्होने कहा था कि रोहतक रोड, दिल्ली बाॅर्डर पर जाकर उनके साथी राजन निवासी बिहार से यू0पी0 पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी ले लेना।
कृष्णा डिजीटल नाम से एक लैब है
विक्रम पहल अपने साथियों के साथ कार से रोहतक रोड दिल्ली बार्डर पर गया था और वहां से राजन निवासी बिहार से पेपर व उत्तरकुंजी लेकर आया था और अपने साथियों के साथ मिलकर नेचर वैली रिसोर्ट में लगभग 800 अभ्यार्थियों को उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र व उत्तर पढाये गये थे। राजन निवासी बिहार, के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि राजन की दरभंगा बिहार में कृष्णा डिजीटल नाम से एक लैब है तथा राजन रोहणी दिल्ली में किसी अपार्टमेंट में किसी फ्लैट में रहता हैं।