Monday, September 9, 2024
More
    Homeक्राइमवरिष्ठ नागरिक यूपी-112 में कॉल करके बने सुरक्षित

    वरिष्ठ नागरिक यूपी-112 में कॉल करके बने सुरक्षित

    ‘सवेरा योजना’

    लखनऊ। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही ‘सवेरा योजना’ का लाभ लेने के लिए 112 पर डायल करके पंजीकरण कार्य जा सकता है।

    यह भी पड़े-प्रेमिका के बाद जहर खाने वाले प्रेमी की भी मौत 

    वर्ष 2019 से ‘सवेरा योजना’ प्रारम्भ

    पुलिस उप आयुक्त रवीना त्यागी ने बताया कि यूपी-112 द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं किसी भी आपात स्थिति में उन्हें त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2019 को ‘सवेरा योजना’ प्रारम्भ की गयी थी। लेकिन सामाजिक तौर पर प्रायः यह देखा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को समय से समुचित सहायता उपलब्ध नही हो पाती है। जिस कारण बुजुर्ग पारिवारिक प्रताड़ना के शिकार हो जाते हैं। इसी के दृष्टिगत 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के उत्तर प्रदेश के नागरिक पंजीकरण कराकर यूपी-112 की त्वरित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पड़े- पुलिस की शारीरिक समस्याओं को लेकर‘‘बिल्डिंग ए रेजिलिएंट वर्कफोर्स’’ कार्यक्रम का आयोजन

    रिकॉर्ड यूपी-112 के सिस्टम में सुरक्षित

    पंजीकरण के पश्चात वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित रिकॉर्ड यूपी-112 के सिस्टम में सुरक्षित रहता है। सहायता हेतु कॉल करने पर वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। कोई भी वरिष्ठ नागरिक यूपी-112 में कॉल करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता व अन्य विवरण के संबंध में जानकारी देकर पंजीकरण करवा सकता है। कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत कमिश्नरेट लखनऊ में थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से समय-समय पर मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए निरन्तर उनकी मदद की जा रही है, साथ ही उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है।

    यह भी पड़े- आईपीएस अमित कुमावत ने बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

    पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाकर दिनांक 01.04.2024 से अब तक कुल 2138 वरिष्ठ नागरिकों का सवेरा योजना में पंजीकरण कराया गया है। वर्ष 2019 से दिनांक 31.03.2024 तक कल 6699 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सवेरा योजना में पंजीकरण करवाया गया था। इस प्रकार कमिश्नरेट लखनऊ में अब तक कुल 8837 वरिष्ठ नागरिक सवेरा योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular