- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच बृजेश यादव (3 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उपयोगी बल्लेबाजी से कॅरियर क्लब ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएसआईपीएल को 4 विकेट से हराया।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर एसएसआईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 98 रन बनाए। दीप्तेश सचान ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। कॅरियर क्लब से बृजेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। चेतन को दो विकेट मिले।
जवाब में कॅरियर क्लब ने 10.5 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में मोहन यादव ने नाबाद 22, अपूर्व ने 15 व विशाल जोशी ने 16 रन का योगदान किया। एसएसआईपीएल से दुर्गेश सिंह व अतुज रंजन को दो-दो विकेट मिले।