Saturday, September 14, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशसीडीएस जनरल अनिल चौहान पहुंचे प्रयागराज स्थित मुख्यालय मध्य वायु कमान

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान पहुंचे प्रयागराज स्थित मुख्यालय मध्य वायु कमान

    लखनऊ/ प्रयागराज। जनरल अनिल चौहान पीवीएसएम यूवाईएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम, चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ एवं सचिव सैन्य कार्य विभाग (डीएमए) ने रविवार को प्रयागराज में स्थित मध्य वायु कमान (सीएसी) का दौरा किया। पिछले सात महीनों में यह सीडीएस का दूसरा प्रयागराज दौरा है।

    एयर मार्शल आर जी के कपूर पीवीएसएम एवीएसएम वीएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने सीडीएस का स्वागत किया। सीडीएस को मुख्यालय में भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमान के परिचालात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

    इस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना एवं नजदीकी सेना एवं वायु सेना स्टेशनों के वरिष्ठ अधिकारीगण संम्मिलित हुए। अपने संबोधन में, जनरल ने तत्परता एवं सतर्कता के वांछनीय स्तर को बनाये रखने पर जोर दिया।

    उन्होंने संयुक्त कौशल को मजबूत करने एवं सशस्त्र बलों के मध्य तालमेल के माहौल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।सीडीएस के संबोधन का आंतरिक वर्चुअल प्लेटफार्म “संवाद” के माध्यम से मध्य वायु कमान के सभी वायु बेसों में सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही, सीडीएस ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप किया एवं मध्य वायु कमान की परिचालनात्मक तैयारियों की सराहना की।

    बताते चले कि पिछली बार सीडीएस ने 8 अक्टूबर 2023 को वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित वायु सेना दिवस परेड के दौरान प्रयागराज का दौरा किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular