कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की हाल ही में कमला क्लब में हुई स्टेट महिला अंपायर व स्कोरर कार्यशाला में पूरे उत्तर प्रदेश की तीन महिला ही परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफल हुई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मीडिया क्रिकेट के मैनेजर मोहम्मद फहीम ने दी।
सात खिलाड़ियों ने पास की यूपीसीए स्टेट अंपायरिंग की परीक्षा
मोहम्मद फहीम ने बताया कि डा. गौरहरि सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी के सीईओ दीपक शर्मा ने बुधवार को पिछले महीने हुई स्कोरर परीक्षा के नतीजे घोषित किये। इसमें कानपुर की दामिनी चौधरी और दीपाली शर्मा एवं झांसी की शेफाली शर्मा ने भी स्टेट स्कोरर बनने का गौरव प्राप्त किया है।