Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशयूपी टेनपिन बॉलिंग स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट चैंपियन बने नोएडा के देवांश भटनागर

    यूपी टेनपिन बॉलिंग स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट चैंपियन बने नोएडा के देवांश भटनागर

    • मुरादाबाद के उत्कर्ष सिन्हा को दूसरा ,लखनऊ के सुमित वैश्य को तीसरा व अखिलेश वर्मा (विक्की) को चौथा स्थान मिला

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 में नोएडा के देवांश भटनागर ने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली।

    लखनऊ के लुलु मॉल में प्रतिष्ठित बॉलिंग एली में गत आयोजित टूर्नामेंट में देवांश भटनागर उम्दा खेल कौशल दिखाते हुए तीन राउंड के स्टेप लैडर फार्मेट में सर्वाधिक 2086 पिनफॉल स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे।

    दूसरी ओर मात्र 11 अंक से पिछड़े मुरादाबाद के उत्कर्ष सिन्हा 2075 पिनफॉल स्कोर के साथ उपविजेता रहे।लखनऊ के सुमित वैश्य 2037 पिनफॉल स्कोर के साथ तीसरे और अखिलेश वर्मा (विक्की) 2021 पिनफॉल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

    उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 के विजेता इस प्रकार हैं:

    • प्रथम स्थान: देवांश भटनागर – 2086 पिनफॉल स्कोर (नोएडा)
    • दूसरा स्थान: उत्कर्ष सिन्हा – 2075 पिनफॉल स्कोर (म़ुरादाबाद)
    • तीसरा स्थान: सुमित वैश्य – 2037 पिनफॉल स्कोर (लखनऊ)
    • चौथा स्थान: अखिलेश वर्मा (विक्की) – 2021 पिनफॉल स्कोर (लखनऊ)
    • एक गेम में अधिकतम 200: देवांश भटनागर और अखिलेश वर्मा (विक्की) के बीच टाई
      एक गेम में उच्चतम स्कोर: डॉ. प्रियांशु यादव – 238 पिनफॉल स्कोर के साथ
    RELATED ARTICLES

    Most Popular