लखनऊ। रवि शंकर ने डिजिटल डिटॉक्स वीकेंड शतरंज टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 7 अंक के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। चरंस प्लाजा में शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट में रवि शंकर सात राउंड के मुकाबलों के बाद शीर्ष पर रहे। वहीं ओपन वर्ग में सईद अहमद को 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला।
दूसरी ओर समर्थ गुप्ता 6.5 अंक हासिल करते हुए अंडर-16 जूनियर चैंपियन बने। सम्यक सागर ने भी 6.5 अंक हासिल किए लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर समर्थ गुप्ता पहले व सम्यक सागर दूसरे स्थान पर रहे। पारिवारिक खेल के रूप में शतरंज को बढ़ावा देने और स्क्रीन से दूर रहने के बारे में जागरूकता लाने के लिए आयोजित टूर्नामेंट में वेटरन 60 साल से अधिक आयु वर्ग में बरेली के 84 वर्षीय क्रांति कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 4 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
झांसी के 83 वर्षीय आरके गुप्ता 3.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट में आरके गुप्ता अपने छात्रों की टीम लेकर आए थे जिसे वह खुद आरएनएस वर्ल्ड स्कूल, झांसी में ट्रेनिंग दे रहे है। दूसरी ओर आशीष कुमार, इशित और ईशान की पिता-पुत्र की टीम ने सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक पुरस्कार जीता जबकि ज्ञान अर्गल, शिवांश और सारांश को दूसरा सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में शीर्ष दो अनरेटेड खिलाड़ी निखार सक्सेना और शत्रुघ्न रावत (प्रत्येक 4.5 अंक) चुने गए।
अन्य शीर्ष परिणाम:
सर्वश्रेष्ठ बालिका:- अदविका तिवारी 3 अंक, सर्वश्रेष्ठ महिला:- आदित्रि पांडेय 2.5 अंक,
अंडर-10:- प्रथम : दियारा अग्रवाल 5 अंक, द्वितीय : शहाब मुराद आलम 4.5 अंक, तृतीय-चतुर्थ : अमय राजेंद्र, अभिज्ञान कटियार, 4 अंक प्रत्येक।
अंडर 13:- प्रथम- तृतीय : अर्जुन गर्ग, सक्षम श्रीवास्तव, और तनीष कुमार, 4 अंक प्रत्येक।
अंडर 16:- प्रथम : उज्जवल राज श्रीवास्तव 5 अंक, द्वितीय : सारांश अर्गल 3.5 अंक, तृतीय : कार्तिकेय चतुर्वेदी 3 अंक।